राजस्व आसूचना निदेशालय में वरिष्ठ आसूचना अधिकारी सुनील कुमार वर्मा (चोरोटिया) को राष्ट्रपति प्रशस्ति पदक से नवाज़ा गया है ।
गौरतलब है कि पांच फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में श्री पी. चिदम्बरम वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा श्री वर्मा को नवाज़ा गया है । गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर के स्व. श्री घासीलाल वर्मा के सुपुत्र सुनील ने सेवाकाल के दौरान लगभग 66 करोड़ रूपये के तस्करी के सामान सोना, नारकोटिक्स, चरस, नकदी, डोडा पोस्ता, चंदन, टेक्सटाइल इत्यादि जब्त की थी इन से लगभग 200 करोड़ रूपये से अधिक की किमत के तस्करीक मामलों में अभिग्रहण में सक्रिय भुमिका अदा की जिससे करीब 75-80 करोड़ रूपए का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ । श्री वर्मा ने रैगर समाज का नाम रोशन किया है । ऐसे सच्चे सपूत पर समाज को नाज़ है । रैगर समाज बेबसाईट इन्हे ईमानदारी एवं कृर्तव्यनिष्ठा पर नमन करता है ।