दौसा जिला रैगर समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में रैगर समाज के छात्रावास का लोकार्पण सेठ भंवरलाल नवल ने किया । समारोह की अध्यक्षता बगरू विधायक गंगा देवी ने की । विशिष्ट अतिथि डीएसपी हिमांशु, अजमेर महापौर कमल बाकोलिया, ओमप्रकाश महावीर नवल रहे । संस्थान के संरक्षक राजेंद्र कानखेडिय़ा, अध्यक्ष श्रवणलाल वर्मा ने संस्था के विकास पर प्रकाश डाला । अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया । एवं साथ ही इस शुभअवसर पर ब्रजेश हंजावलिया, मन्दसौर, मध्यप्रदेश द्वारा बनाई गई रैगर समाज की वेबसाईट का शुभारम्भ भी सेठ भंवरलाल नवल जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।