मध्य प्रदेश रैगर समाज की जनगणना के शुभारम्भ व जनगणना प्रगणक नियुक्त करने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) युवा प्रकोष्ठ – मध्य प्रदेश के तत्वाधान में 22 फरवरी 2016 को संत शिरोमणी रविदास जयंती के शुभ अवसर पर जिला नीमच, जावद तहसील के मोरवन डेम पर रैगर समाज की बैठक का आयोजन किया गया । पधारे समाज जनों ने बैठक की अध्यक्षता हेतु मोरवन के शंकरलाल जी आरटिया जी का नाम प्रस्तावित कर उन्हे आज की बैठक का अध्यक्ष चुना । बैठक की शुरूआत में संत रविदास जी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर व स्वामी आत्मारामजी ‘लक्ष्य’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण शंकरलाल जी आरटिया (बैठक अध्यक्ष) व ब्रजेश हंजावलिया (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) ने किया । तत्पश्चात अठाना के महेश जी मेवलिया ने भजन गाया व प्रो. दशरथ जलुथरिया व रमेश खटनावलिया ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला । नीमच जिले की जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों को उनके नियुक्ति पत्र समाज जनों के समक्ष शंकरलाल जी आरटिया व जिला अध्यक्ष बाबू मांदोरिया ने प्रदान किये व उन्हे तन-मन-धन से समाज की सेवा व जनगणना में सहयोग करने हेतु आग्रह किया । जनगणना के इस महाभियान के शुभारम्भ इस कडी में ब्रजेश हंजावलिया ने जनगणना के उद्देश्यों की जानकारी दी व जनगणना किस प्रकार करनी अर्थात जनगणना की नियमावली को सभी के समक्ष पढ कर सुनाया व समझाया गया व इसके पश्चात् जावद तहसील व सिंगोली तहसील के 45 गावों में जनगणना प्रगणक नियुक्त कर उन्हें जनगणना सामग्री के पेकेटों का वितरण किया गया व साथ ही अविवाहित युवक/युवती परिचय सम्मेलन हेतु फार्म भी गणना के साथ भरने हेतु दिये गये । इस महायज्ञ में आर्थिक सहयोग हेतु स्वेच्छानुदान राशि एकत्रित करने हेतु रसीद कट्टों का वितरण भी किया गया व उपस्थित समाज जनों ने स्वेच्छानुदान के रूप में सहयोग राशि कोषाध्यक्ष को जमा कराकर रसीद प्राप्त की । बैठक को रतनगढ से पधारे सोहनलाल जी व धारडी के मदन लाल जी कंवरिया ने सम्बोधित किया । अंत मे अध्यक्ष के उद्भोदन के बाद आभार जिला सचिव गोपाल जी मेवलिया माना । कार्यक्रम का संचालन सुरेश मांदोरिया ने किया । कार्यक्रम में जलपान व बैठक की व्यवस्था जावद तहसील अध्यक्ष राजू जी पलिया व उनकी टीम ने की, प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी सराहना कर उन्हे धन्यवाद प्रस्तुत किया व कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव मनीष मांदोरिया व जिला प्रचार प्रसार सचिव ईश्वर उज्जैनिया की जागरूकता को समाज ने सराहा । कार्यक्रम में मंदसौर जिलाध्यक्ष प्रवीण बोकोलिया, जीरन तहसील अध्यक्ष डाडम चंद हिनोणिया, रामपुरा तहसील अध्यक्ष राम प्रसाद तौणगरिया प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे । जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक रही साथ ही बैठक में लगभग 150 लोगों ने भाग लेकर समाज व बैठक की गरिमा बढाई।