मेवाड़ के धार्मिक स्थल मात्रिकुण्डीया में दिनांक 16 जून 2012 केा मेवाड़ महासभा की आम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमन्द, उदयपुर के करीब दो हजार समाज सेवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रैगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टी.आर. वर्मा ने की । श्री वर्मा ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में रैगर समाज के कम से कम पांच विधायक को जीताकर विधानसभा में पहुँचाना है इसके लिए जयपुर में चुनाव से पूर्व रैगर समाज का विशाल सम्मेनल आयोजित करने की घौषणा की । श्री वर्मा ने कहा कि चुनाव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । आम सभा पूरणमल जलुथरिया पूर्व जज, बसपा नेता गिरधारीलाल मौर्य सरपंच खरखड़ी जिला जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष ताराचन्द्र जाटोल, राष्ट्रीय महामंत्री ताराचन्द जाजोरिया, राष्ट्रीय मंत्री बृजमोहन मौर्य, खीवकरण डबरिया, नरेन्द्र आर्य ने भी समाज में शिक्षा के साथ राजनैतिक चेतना तथा समाज में फैले अन्धविश्वास व कुरितियों को दूर करने पर अपने विचार प्रकट किये । आये हुए अतिथियों का स्वागत महासभा के अध्यक्ष मांगीलाल जारोटिया, उपाध्यक्ष रामलाल सूंकरिया, बंशीलाल आरटिया, रामपाल आरटिया, सुखदेव आरटिया, लादूलाल, बंशीलाल, रामदयाल उच्चेनिया, नाथूलाल सूंकरिया ने साफा बन्धवाकर माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।