एयरपोर्ट अथ्योरिटी ऑफ इण्डिया की चालीस वर्ष की सराहनीय सेवाएं देकर जनरल मैनेजर (वित्त) के पद से सेवानिवृत हुए हैं । समाजसेवी दिल्ली निवासी अशोक कुमार तौणगरिया । श्री तौणगरिया सत्र 1974 से वित्त सहयाक के पद से अपनी सेवाएं शुरू कर विभिन्न पदों पर रहते हुए इस पद तक पहुंचकर अपनी अहम पहचान बनाए है । गौरतलब है कि इन्होंने अपनी सर्विस के दौरान शैक्षणिक योग्यताओं में कड़ी मेहनत का परिचय दिया है । जिसमें इन्होंने एम काम, एमबीए, आईसीउब्ल्यूए तथा डीएफएफ आदि उच्च डिग्रिया हांसिल की है इसके अलावा ए.ए. आई ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे है । उन्होंने शिक्षा को जीवन का आधार मानते हुए उनकी तीन बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर योग्य बनाया । श्री तौणगरिया प्रतिभा के धनी होने के कारण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाते हुए एक सामाजिक संस्था राजस्थान रेनबो सोसायटी का गठन कर सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाई ।
स्व. श्री धर्मदास शास्त्री के सानिध्य में आपने सत्र 1987-88 में विज्ञान भवन अखिल भारतीय रैगर युवा सम्मेलन की अध्यक्षता की तथा तात्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह से सम्मानित हुए । इनका मानना है कि अब सेवानिवृत होकर समाज सेवा में समय देना चाहता हूँ और बाबा साहेब का कर्ज अदा करने का भरसक प्रयास करूंगा । रैगर समाज को दशा एवं दिशा के लिए हमेशा सच्चे मन से सेवा का इरादा रखता हूँ ।