नई दिल्ली 19 अक्टूबर, करोल बाग के सर्वश्रेष्ठ विधायक श्री सुरेन्द्रपाल रातावाल ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में 75 विधवाओं को आर्थिक अनुदान सहायता राशि (11 लाख रु) के करीब चैक दिये । पिछले 3 साल में श्री रातावाल जी ने अपने विधान सभा क्षेत्र में करीब 400 विधवाओं को 10-10 हजार रु. क चैक और विधवाओं की बेटी की शादी के लिए 300 महिलाओं को 20,000/- से 25,000/- के चैक दिये जिसकी राशि लगभग 1 करोड़ 15 लाख रु. है शादी के लिए उन्हें 25-25 हजार रू. के चैक दिये । यह राशि पहले 20,000 रु. सरकार ने तय की हुई थी जिसे बढ़ाकर 25,000 रू. की गई, इस मौके पर भाजपा युवा नेता श्री नरौत्रम सिहं आदि नेता मौजूद थे ।
भाजपा विधायक रातावाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1994 में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने विधवा की बेटी की शादी पर आर्थिक अनुदान वृद्धावस्था पेन्शन सहायता योजना शुरू कराई थी उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पहले जहां करीब 7,000 लोगों को यह सहायता राशि दी जाती है, जबकि उनके करोलबाग विधान सभा में ही करीब 12,500 लोगों को वृद्धावस्था पेन्शन, विकलांग और विधवा पेन्शन दी जा रही है ।