नीमच रैगर समाज द्वारा अम्बेडकर को याद कर जन्मोत्सव मनाया
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 122 वां जन्मात्सव रैगर समाज नीमच, मध्य प्रदेश मे उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर नीमच – बघाना में आकर्षक चल समारोह निकाला गया । इसमें मन्दसौर व नीमच जिले के समाजजनों ने हिस्सा लिया । बाबा रामदेव मंदिर से रविवार शाम को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र के साथ चलसमारोह निकला लो बघाना के फतेह चौक, होली चौक, अहीर मौहल्ला से होकर धनेरिया रोड़ स्थित नई रैगर कॉलोनी में समाप्त हुआ । यहां सभा का आयोजन भी हुआ ।
नीमच में पहली बार भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल पर इस तरह से आयोजन किया गया । रैगर समाज के बच्चे बड़े, महिला-पुरूष सभी समारोह में उपस्थित थे । बैंड पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे । समारोह में जय भीम तथा जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा अम्बेडकर का नाम रहेगा के नारे लगाए गए । चल समारोह में नीमच नपाध्यक्ष श्रीमती नीता दुआ, कांग्रेस नेता हरीश दुआ, उमराव गुर्जर, रमेश कदम, जुगल अहीर बतोर अतिथि उपस्थित हुए ।
नई रैगर कालोनी में सभा रखी गई । मंच पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नपाध्यक्ष ने किया मंच पर समाज के मन्दसौर से आए अतिथी में ब्रजेश हंजावलिया – संचालक रैगर समाज वेबसाईट, बसंती लाल आर्य – अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रदेशाध्यक्ष, कुन्दन सुवासिया, अशोक मोर्य, मुकेश आर्य व अन्य सजातीय बन्धु उपस्थित थे । नीमच रैगर समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथियों ने मंच से उद्बोधन भी दिया । वक्ताओं ने का कि भीमराव अम्बेडकर ने देश के सर्वहारा वर्ग की चिंता की व उन्हें भी समम्मान के साथ जीवन जीने का हक प्रदान किया । खासकर दलितों आदिवासियों व पिछड़े वर्ग को संविधान में कानून बनाकर राष्ट्र की मुख्य विकास धारा में आने का अवसर प्रदान किया । प्रत्येक देशवासी बाबा साहेब अम्बेडकर को सदैव कृतज्ञता के साथ अपने दिल दिमाग में हमेशा बनाए रखेंगे ।
नीमच में प्रथम बार 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंति को समारोह पूर्वक मनाने में रैगर समाज के विरष्ठ नारायण जी ड्राईवर, नानूराम अध्यापक, प्रहलाद उज्जैनिया, रमेश खटनावलिया, पार्षद राजेश मांदोरिया, चतुर्भुज खटनावलिया, रतनलाल दूरिया, सूरजमल आर्य व अन्य ने समाज को प्रोत्साहिन दिकया व समारोह को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । रैगर समाज के लोगों ने भी समारोह में बढचढ कर हिस्सालिया व अम्बेडकर जी के सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाकर जीवन स्तर सुधारने का संकल्प लिया । एवं साथ ही इस अवसर पर रैगर समाज बधाना के लिए एक मांगलिक भवन की मांग भी की गई और ज्ञापन सौंपा गया ।
मन्दसौर रैगर समाज द्वारा अम्बेडकर को याद कर जन्मोत्सव मनाया
मन्दसौर मध्यप्रदेश के स्थानिय सजातिय बन्धुओं द्वारा गुरू कनीराम जी आर्य नाथ योगी आश्रम पर डॉ. अम्बेडकर जयंती मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय रैगर महासभा के युवा प्रकाष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बसंती लाल जी आर्य ने की, इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किए गए । इस अवसर पर श्री बसंती लाल आर्य, अ.भा. रैगर महासभा के उपाध्यक्ष सूरज मल आर्य, महासभा प्रचार मंत्री रतन लाल दूरिया, मन्दसौर के अध्यक्ष श्री किशन लाल हंजावलिया, रैगर समाज वेबसाईट संचालक श्री ब्रजेश हंजावलिया, श्री अशोक मौर्य, श्री कुन्दन संवासिया, श्री मुकेश आर्य, श्री रमेश आर्य आदि सहित मन्दसौर के सभी समाज बन्धु यहां पर उपस्थित हुए और अम्बेडकर जी के जीवन चरित्र के बारे में समाज के लोगों को अवगत कराया गया और उनके द्वारा स्थापित किए गए सिद्धांतों पर चलने की शपथ दिलाई गई । अम्बेडकर जयंती के इस शुभ अवसर पर आश्रम में मन्दसौर रैगर समाज द्वारा सामुहिक भोज का आयोजन किया गया ।