रैगर समाज की वेबसाईट www.raigarsamaj.com के संचालक ब्रजेश हंजावलिया, मन्दसौर (म.प्र.) ने अपने विवाह की सातवीं सालगीरह (21-05-2012) के अवसर पर समाज के अविवाहित युवक/युवतियों ओर उनके परिजनों को नि:शुल्क जीवनसाथी खोजने के लिए वेबसाईट तैयार कर समाज के लिए प्रारम्भ की है । अब समय की आपाधापी में अब इंटनेट के माध्यम से अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव किया जाने लगा है । इस वेबसाईट के द्वारा आप अपने मन-पसंद जीवन साथी की खोज कर सकते है । और यह सर्विस बिल्कुल मुफ्त है । लेकिन यह वेब साईट अपने उद्श्यों में तभी सफल हो पायेगी जब आप समाज के सभी बंधु अपने विवाह योग्य बच्चों का यहाँ नि:शुल्क पंजीकरण करवाएंगे । यह वेबसाईट समाज के बंधुओं के लिए पुरी तरह से नि:शुल्क है । समाज के बंधुओं से निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर इस आधुनिक यज्ञ को सफल बनाए । आपको मन-पसंद वर/वधु की प्राप्ती हो, इसी कामना के साथ ” एक सुखद विवाहित जीवन कि शुभकामनाएँ” ।
(नोट :- इस वेबसाईट पर जाने के लिए www.theraigarsamaj.com होम पेज पर देखे)