बून्दी 28 जुलाई । अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता मे रविवार दोपहर को नैनवां रोड कार्यालय पर बैठक मे महासभा के सदस्यता महा अभियान का श्रीगणेष कर 6 राश्ट्रीय प्रतिनिधि सदस्य बनाये गये तथा कई समस्याओं के प्रस्ताव लेकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया ।
इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने कहा कि जिलेभर मे अभियान चलाकर सदस्य बनाये जावेगे। महासभा की राष््ट्रीय कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि पूरे देश मे सदस्य बनने से महासभा मजबूत होगी तथा समाज का संगठन खडा होगा ।
महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, व. उपाध्यक्ष चेतराम आलोरिया, महामंत्री धूली लाल वर्मा, मोतीलाल वर्मा, रोडूलाल रैगर, संगठन मंत्री सोहन लाल तसीवाल, मोहन लाल वर्मा, प्रभू लाल वर्मा, किषनगोपाल, दुर्गालाल ठेकेदार, ष्योजी लाल, बाबूलाल रैगर, रामनाथ, पेमा, खाना, तेजमल, रामलाल आदि ने बैठक को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर कई प्रस्ताव लिए जिनमे राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया तथा बून्दी के अधिषाशी अभियन्ता कार्यालय मे यू.डी.सी. जो कार्यरत है पर गलत बयान बाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही तथा यूडीसी को यथावत रखने की मांग की है। दूसरे प्रस्ताव मे हिण्डोली पंचायत समिति ग्राम गोठडा की कान्ती देवी रैगर द्वारा पट्टे की सम्पूर्ण राषि जमा कराने पर भी पंचायत द्वारा पट्टा जारी नही करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पट्टा जारी करने की मांग की है।
सदस्यता अभियान को लेकर महासभा की 4 अगस्त को 10 बजे लाखेरी 9 अगस्त को 11 बजे हिण्डोली, 11 अगस्त को देई मे 11 बजे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक रखी गई है।
आज प्रातः 11.30 बजे बैठक मे महासभा मे 6 सदस्य धूली लाल वर्मा, मोती लाल वर्मा, रामनाथ, सोहनलाल, बाबूलाल रैगर, प्रभू लाल रैगर बनाकर सदस्यता अभियान का श्रीगणेष किया । प्रतिनिधि एवं सदस्य षुल्क 1100 रूपये है।