अनुसूचित जाति के रैगर समाज से ताल्लुक रखने वाले एडवोकेट रामप्रसाद सिंगाड़िया को राजस्थान बार काउंसिल का वाइस चेयरमैन चुना गया है। पिछले 64 सालों के इतिहास में सिंगाड़िया इस पद पर पहुंचने वाले दलित समाज के पहले व्यक्ति हैं । खास यह कि सिंगाड़िया बार काउंसिल के सदस्य भी पहली बार ही बने हैं और अपने पहले प्रयास में ही वाइस चेयरमैन के पद तक भी पहुंच गए। पूरे राजस्थान में ऐसे 25 सदस्यों को चुना जाता है, जो बार काउंसिल का संचालन करते हैं।
एक अन्य वकील कुशालचंद्र रैगर ने बताया कि एडवोकेट सिंगाड़िया बड़े जनाधार वाले नेता हैं । उनका चुना जाना राजस्थान में दलित/आदिवासी वकीलों की एकजुटता का भी प्रतीक है। राजस्थान के 45,000 वकीलो द्वारा राजस्थान बार काउसिल के 25 कार्यकारी सदस्यो का चुनाव 5 वर्षो के लिये चुनाव किया जाता है। बार काउंसिल के सदस्य के रूप में सिंगाड़िया का चयन 9 अक्तूबर 2009 को किया गया था। इसके बाद वाइस चेयरमैन का पद खाली होने के बाद बीते दिनों रामप्रसाद सिंगाड़िया का चुनाव किया गया। सिंगाड़िया का चुना इस मायने में अहम है कि इस पद पर चुने जाने वाले वह दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले पहले व्यक्ति हैं।