मेवाड़ रैगर समाज प्रगतिशील सेवा संस्थान का गठन उदयपुर संभाग एवं भीलवाड़ा जिले को शामिल कर श्री हजारीलाल जी जाटोलिया के सिधान्तों को ध्यान में रखते हुए 27-05-2012 को संस्थान का गठन किया गया । इस संस्थान के माध्यम से मेवाड़ रैगर समाज में व्याप्त कुरितीयां एवं आडम्बर वाले रीति-रिवाज़ों को त्याग कर समाज को विकसीत एवं प्रगतिशील बनाने की शपथ ली । एवं साथ ही साथ मनोनीत अध्यक्ष श्री बृजलाल बोहरा एवं इनकी कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण की गई । एवं साथ ही रैगर रोशनी के सम्पादक श्री सुखदेव आरटिया व रैगर समाज की वेबसाईट (www.theraigarsamaj.com) के संचालक श्री ब्रजेश हंजावलिया को उनके उत्क्रष्ठ कार्य हेतु शाल श्रीफल व भेंट के साथ सम्मान किया गया । इनमें सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने द्वारा इसके संविधान को अनुमोदित किया एवं पंजीयन बाबत् आवश्यक कार्यवाही का निष्पादन सर्वसम्मति से किया गया ।
प्रथम वर्ष हेतु मनोनित कार्यकारिणी अध्यक्ष – श्री बृजलाल बोहरा, उपाध्यक्ष – श्री गोपीलाल मुन्डोतिया, अम्बालाल सेरसिया, लाभचन्द मोहिल, भंवरलाल जलुथरिया, कारूराम जी सुंखरिया सचिव – चोथमल रेडिया, कोषाध्यक्ष – रामचन्द्र जी पलिया, उप सचिव – सुगमचन्द्र जी हिन्गुणिया, प्रवक्ता – गमेर लाल जी, संगठन मंत्री – तेजपाल सुंखरिया, सुखदेव जी आरटिया, विधिमंत्री – भंवरलाल जाटोलिया, कार्यालय मंत्री – मोहनलाल जाटोलिया, महिला मंत्री – श्रीमती रूकमा देवी, ललिता देवी सेरसिया, मन्जु जाटोलिया, हेमलता मोहिल, एवं 18 सदस्यगणों का मनोनित कर 51 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण करायी गयी । कार्यक्रम का संचालन श्री नानालाल जी चंगेरिवाल, चौथमल रेडिया व अम्बालाल शेरसिया के द्वारा किया गया ।