वन विभाग की प्रताडना को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया
बून्दी 12 जुलाई । अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिश्ठ नेता बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में नैनवां के दर्जनों रैगर समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नैनवां मे स्थित रैगर कालोनी को वन विभाग से मुक्त करने की मांग की । ज्ञापन मे बताया कि नैनवां मे स्थित रैगर कालोनी मे जिला उद्योग विभाग द्वारा इन्द्रा कालोनी के नाम पर 30ग45 फीट के प्लाट दिये गये थे जिसका खसरा संख्या 3547 क्रमांक 12-3 (322) राज./5336/64 दिनांक 28.11.1983 को जिलाधीष महोदय द्वारा लघु उद्योग हेतु प्लाट 28 आवंटन किया गया था जिसमे इन्द्रा कालोनी के नाम पर कालोनी का निर्माण सरकार द्वारा किया गया था जिसपर 28 गरीब परिवार निवास कर रहे है। जिसपर वन विभाग द्वारा बार बार नोटिस देकर मकान तोडने व सजा की धमकी व बार बार प्रताडित व परेषान कर रहे है। जिला उद्योग ने दिनांक 27.5.1984 को कब्जा व दखलनामा दे दिया था हमारे को आवंटन की गई 3547 खसरा नं. है। जबकि वन विभाग मे 5351 लिख रखा है जो जिला कलक्टर से इसमे सुधार करवाकर हमे समस्या से मुक्ति दिलावें की मांग की।
ज्ञापन देने वालों मे अखिल भारतीय रैगर महासभा महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, रिटायर्ड प्रिन्सिपल कन्हैयालाल वर्मा, महासभा नैनवां के नगर अध्यक्ष हेमराज नोगिया, महासभा के जिला महामंत्री मोतीलाल वर्मा, मोडूलाल वर्मा, धन्नालाल, पिताम्बर, कजोड, पप्पू लाल, पोखर, जयलाल, राधेष्याम, रामदेव, अमोलकचन्द, चैथमल, भंवरलाल, सहित दर्जनों लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वन विभाग द्वारा बार बार दी जा रही प्रताडना से मुक्ति दिलवाकर वन विभाग से रैगर कालोनी को निकालने की मांग की गई है।