बून्दी – अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में 10 फरवरी 2013, रविवार को बूंदी के आजाद पार्क में सांतवा अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन सम्पन्न होगा । इस सम्मेलन हेतु बून्दी, कोटा, टोंक, झालावाड़ के अलावा राजस्थान के प्रत्येक जिले में खास चर्चा है । सम्मेलन की तैयारी को लेकर 11 जनवरी को हिण्डोली तहसील की कार्यकारिणी की तेजाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हिण्डाली अकेली तहसील से पांच हजार से ज्यादा लोगों के सम्मेलन भाग लेंगे । इस अवसर पर जिला महासभा के विरष्ठ उपाध्यक्ष चेतराम आलोरिया, सलाहकार कन्हैया लाल प्रिंसीपल सहित तहसील अध्यक्ष गंगाराम रैगर, जिला महामंत्री मोहन लाल रैगर, मौडूलाल रैगर, तहसील युवा अध्यक्ष रतन लाल रैगर, नगर अध्यक्ष ताराचन्द सहित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
अगले दिन 12 जनवरी को तलवास, करवर, इन्द्रगढ़, खेड़ी, आंतरंदा, सूसा में भी इसी समाज बन्धुओं ने महासम्मेलन में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर सफल बनाने को आह्वान किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाबू लाल वर्मा ने आह्वान किया है कि जो भी समाज बन्धु सहयोग प्रदान करना चाहता है वह रैगर महासभा जिला बून्दी शाखा के नाम से अपनी सेवाएं प्रदान करे ।