बून्दी 30 जुलाई । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की सहमति से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल यादव ने बाबूलाल वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
बाबूलाल वर्मा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसजनों ने हर्श व्यक्त किया है। वर्मा ने हाईकमान द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर आभार जताया है। वर्मा इससे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सरपंच सहित कई पदों पर कार्य कर चुके है।