अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को प्रभात लॉन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज की 49 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ताराचंद जाजोरिया रहे, अध्यक्षता डॉ. अंबेडकर वैल फेयर सोसायटी जयपुर के उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया ने की। विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष रामपाल उचीनिया, प्रचार मंत्री ईश्वरलाल सालोदिया, तहसील अध्यक्ष जगदीश सोनपाल, जयकिशन नारनोलिया ने समारोह में 49 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ताराचंद जाजोरिया ने बालक बालिकाओं को शिक्षित बनने पर जोर दिया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष एस.के.मोहनपुरिया, अध्यक्ष बिहारीलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल डीगवाल, महासचिव सुभाषचंद पिंगोलिया, रामपाल उचीनिया, बृजमोहन मौर्य, नाथूलाल मौर्य, जयकिशन नारनोलिया ने भी संबोधित किया। समारोह में सुरेश फुलवारिया, कन्हैयालाल फुलवारिया, डॉ. सुभाष बिलोनिया, लक्खूराम मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य, देवीसहाय सक्करवाल, अशोक कुमार मौर्य, दीनदयाल मौर्य, रामकिशोर कासोटिया, रामबख्श कासोटिया, हनुमान सक्करवाल, राजेंद्र जलूथरिया, उदयचंद पिंगोलिया, अर्जुनलाल मौर्य, प्रभुलाल माणोलिया, ज्ञानचंद कानखेडिय़ा, मनोहरलाल नरानिया, बालचंद जोलिया, लक्ष्मण कासोटिया, घासीलाल नोगिया, रूपनारायण जोलिया, रमेशचंद माणोलिया, ओमप्रकाश जाजोरिया, रामदयाल मौर्य, भगवान सहाय कानखेडिय़ा मौजूद थे। मंच संचालन गिरधारीलाल बैरवा ने किया।