दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) के चुनाव दिनांक 04.03.2012 (रविवार) को चुनाव अधिकारी श्री अशोक कुमार सक्करवाल, श्री कुलदीप सिहॅ मौर्या व श्री भगतराज तौणगरिया की निगरानी में श्री बाबा रामदेव मन्दिर के प्रथम तल, हरध्यान सिहॅ रोड, करौल बाग, नई दिल्ली-5 मे सम्पन्न हुए।
4 मार्च 2012 को श्री बाबा रामदेव मन्दिर, हरध्यान सिहॅ रोड, करौल बाग मे रैगर समाज के चुनाव का उत्साह अपनी चरम सीमा पर था, स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे दिल्ली नगर निगम के चुनाव हो रहे हो । सुबह 10 बजे से ही श्री बाबा रामदेव मन्दिर, हरध्यान सिहॅ रोड, करौल बाग पर पंचायत के प्रतिनिधि स्त्री-पुरूष मतदाताओ व उम्मीदवारो के समर्थको की भारी भीड मन्दिर के बाहर थी, और सांय 4 बजे मतदान समाप्त होने पर कुल 535 मतदाताओ ने अपने-अपने उम्मीदवारो को मत दिये, जो कुल मतदाताओ का 82 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इस चुनाव में दो पैनल थे जिसमे एक पैनल का नेतृत्व श्री कन्हैया लाल सीवाल जी कर रहे थे । दूसरे पैनल का नेतृत्व श्री लाजपत राय घरबारिया जी कर रहे थे ।
पंचायत चुनाव मे दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र चान्दोलिया जी, व पंचायत के पूर्व प्रधान श्री ओम प्रकाश पिगोलिया, श्री पृथ्वीराज डीगवाल (पूर्व महामन्त्री), रैगर जागृति मिशन के श्री खूबराम सबलानिया व रैगर लक्ष्य पंचायत के प्रधान व मन्त्री श्री रघुबीर सिहॅ गाडेगांवलिया व श्री कैलाश बाबू रगसनिया श्री विजय अटल, श्री खुशहाल चन्द बडौलिया (अनु. जाति मोर्चा भाजपा) इत्यादि समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने अपने मत का मतदान किया ।
मतदान के उपरान्त उसी दिन सांय 5:30 बजे श्री बाबा रामदेव मन्दिर के प्रथम तल, हरध्यान सिहॅ रोड, करौल बाग मे मतगणना शुरू हुई, और चुनाव मतगणना बडी ही शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई । पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव परिणाम लगभग रात्रि 9:30 बजे तक घोषित किये गए जो इस प्रकार है:-
पद / विजयी प्रत्याशी / प्राप्त मत / पराजित प्रत्याशी / प्राप्त मत / रद मत
प्रधान / श्री कन्हैया लाल सीवाल / 406 / श्री लातपत राय घरबारिया / 119 / 10
उप-प्रधान / श्री मानसिहॅ अकरणिया / 393 / श्री जगदीश आलोरिया / 133 / 09
महामन्त्री / श्री त्रिभुवन जलुथरिया / 354 / श्री गिरधारी लाल डीगवाल / 172 / 09
मन्त्री / श्री होशियार सिहॅ धनवाडिया / 364 / श्री सुरेन्द्र भुराडिया / 161 / 10
कोषाध्यक्ष / श्री जितेन्द्र कुरडिया / 381 / श्री मोतीराम अटोलिया / 145 / 09