अखिल भारतीय रैगर समाज छात्रावास जयपुर में रैगर समाज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 14-10-2012 को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 350 में रैगर जाति के प्रतिभावान, होनहार, प्रतिभाषाली, मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर मनोबल बढ़ाने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्री शंकर लाल नारोलिया के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के संयोजक श्री शंकर लाल नारोलिया (अनोपपुरा) ने किया। समारोह के भोजन की व्यवस्था श्री राजू मौर्य (रामजीपुरा) व श्री मुकेश मौर्य (नयाबास) के द्वारा की गई।
इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्रपाल रातावाल (करोल बाग विधायक) तथा अध्यक्षता श्रीमती गंगा देवी (बगरू विधायक) ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री कमल बाकोलिया (अजमेर महापौर), श्रीमती मंजू कुर्डिया (पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन), श्री बाबूलाल सिंगारिया (पूर्व विधायक), श्री बी.एल. नवल (वरि. आर.ए.एस), श्री पंकज मनु (वरि. आर.ए.एस), श्री पूरण मल जलुथरिया (पूर्व जज), श्री गावेर्धन सौंकरिया (अति. पुलिस अधीक्षक), श्रीमती दमयन्ती बाकोलिया (सदस्य महिला आयोग), डॉ. एस.के. मोहनपुरिया, श्री मदन लाल दौलिया, श्री ताराचद जाटोल, श्रीमती अंजूरानी कराडिया, श्रीमती गोमा सागर, श्रीमती गायत्री खटनावलिया (पार्षद), श्री रामावतार कुलदीप, श्री दवेन्द्र दवतवाल, श्री बृजमोहन मौर्य, श्री रामपाल उच्चेनिया (कोषाध्यक्ष), श्री रामपाल कराडिया, श्री आनन्दीलाल नारोलिया, श्री बिहारी लाल वर्मा (जिलाध्यक्ष दौसा), श्री बाबूलाल खमोकरिया (जिलाध्यक्ष टोंक), श्री हनुमान सौंकरिया, श्री हजारीलाल कराडिया आदि महानुभावों ने कार्यक्रम में पधारकर मंच की शोभा बढाई।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री रातावाल जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित होकर आगे बढ़ना चाहिए तथा राजनीति में अपनी जड़े और अधिक पक्की करनी होगी एवं समाज में हो रहे गौत्र परिवर्तन को रोकना होगा। विशिष्ट अतिथि कमल बाकोलिया ने समाज का संगठित होकर आगे बढ़ने पर बल दिया तथा समाज को व्यवसाय क्षेत्र में भी आगे आने की बात कही। वरिष्ठ आरएएस अधिकारी श्री नवल ने प्रतिभाओं को तरासने की बात कही और समाज में गरीब प्रतिभा को समाज का पूर्ण सहयोग करने की बात कही। महिला आयोग की सदस्य श्रीमती दमयन्ती बाकोलिया ने समाज में एकता के साथ आगे बढ़ने तथा राजनीति में योग्य उम्मीदवारों का सहयोग करने की बात कही, बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए श्रीमती बाकोलिया ने कहा कि अब जमाना बदल गया है इसलिए बच्चों को पूर्ण स्वतंत्रता देकर बेटा-बेटी का भेद समाप्त करे।
इस अवसर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए स्व. मुकेश (बासखों) को दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी पत्नी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ श्रीमती गोमा सागर ने 11,000/- रूपये का चेक उनकी पत्नी को प्रदान किया। समारोह में रैगर समाज के पत्रकारों द्वारा प्रदान की जा रही उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उनको भी पगड़ी बंधवाकर सम्मानित किया गया जिसमें श्री गोविन्द जाटोलिया (रैगर ज्योति), श्री जगदीश सोनवाल (भारत दशा) और श्री मुकेश गाडेगावलिया (रधुवंशी रक्षक पत्रिका)। साथ ही रैगर समाज की वेबसाईट www.theraigarsamaj.com के संचालक बृजेश हंजावलिया (मन्दसौर – म.प्र.) का भी श्री कराडिया, श्री नवल एवं डॉ. मोहनपुरिया ने पगड़ी बंधवाकर सम्मानित किया गया एवं उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। समारोह के संयोजक श्री शंकर लाल नारोलिया और उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने शिरकत कर समारोह की शोभा बढाई।