नीमच (म.प्र.) – स्थानिय शौरूम चौराहा, अम्बेडकर सर्कल के पास नेहरू पार्क में अखिल भारतीय रैगर महासभा – मध्य प्रदेश (युवा प्रकोष्ठ) कार्यकारिणी की प्रथम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश हंजावलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक से पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई, बैठक में सर्वप्रथम दलित छात्र रोहित वेनूला (हेदराबाद युनिर्वसीटी) को श्रृद्धांजली दी गई तथा संगठन द्वारा रोहित को प्रताड़ित कर आत्महत्या की स्थिति पेदा करने वालों के खिलाफ निंदा व भृत्सना की गई । बैठक की शुरूआत सभी के परिचय से हुई, व संगठन को कैसे मजबूत किया जाये इस पर चर्चा के पश्चात, बैठक में मध्य प्रदेश रैगर समाज की भौतिक स्थिति की जानकारी एकत्रित की जाने हेतु समाज की पारिवारिक जनगणना करने का निर्णय लिया गया । साथ ही जिलास्तर पर जिला कार्यकारिणी के गठन करने की रूप रेखा तय की गई नीमच जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल मांदोरिया ने बताया की आगामी बैठक तक जिले के सक्रिय युवाओं के नाम की सूची बनाकर जिलाकार्यकारिणी का गठन किया जाएगा साथ ही समाज के युवाओं से अपील करी कि जागरूक युवा समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे व आगे आये । 14 फरवरी 2016, रविवार को दोपहर 12:30 बजे युवा कार्यकर्ता सम्मेलन, नीमच नेहरू पार्क में आयोजित किया जायेगा । बैठक में सुरेश मांदोरिया, रमेश खटनावलिया, रमेश चंगेरीवाल, मदन लाल सिवाल, मनीष मांदोरिया, अरूण जलुथरिया, देवीलाल पलिया, सोहन लाल तालचड़िया, सोहन कुमार उदेनिया, मदन लाल कंवरिया, दिलिप मांदोरिया, देव प्रकाश हिनोणिया, गोपाल जी रैगर आदि उपस्थित थे, सभी ने समाज के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से तन-मन-धन से सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली ।