कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा. रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल खटनावलिया पूर्व आई.ए.एस ने की मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव जयनारायण कांसोटिया सम्मिलित हुए। विशिष्ठ अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामसहाय बड़ोलिया राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव महेश आर्य व उमेश पिपलीवाल महासभा के उदयपुर जिला अध्यक्ष मदन खटनावलिया, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गणेश चन्द्र आर्य, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सु-सुश्री पार्वती आर्य आदि कार्यक्रम में मंचासीन थे।
प्रान्तीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने रैगर समाज में शिक्षा के विस्तार तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों के सहयोग पर बल दिया व कहा कि रैगर समाज एक कर्मशील व अपनी मेहनत व लगन से प्रशासनिक व राजनीति के क्षैत्र में उच्च पद प्राप्त किये है। प्रतिभाओं को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया गया है। स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष सुरजमल बोकोलिया ने दिया । कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों के साथ ही सर्व श्री सुरेश मांदोरिया, बाबूलाल चंगेरीवाल, पूरणमल कानखेड़िया, लखमीचन्द्र रैगर ने भी संबोधित किया समाज के बच्चों ने भी मंच से अपने अनुभव व माता पिता के योगदान को याद किया
आरंभ में अतिथियों ने डा. भीमराव अम्बेडकर व आत्माराम लक्ष्य की तस्वीर पर माल्र्यापण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का सम्मान शाल-श्रीफल भेंट कर किया गया। 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 161 विद्यार्थियों का शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। युवा प्रकाष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य सोहन कुमार उदेनिया ने दोनो अध्यक्षों को भारतमाता की तस्वीर प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की। ग्राम कनघट्टी की निर्धन बालिका जिसके माता-पिता नहीं रहे उसकी शिक्षा हेतु 5100रू प्रदेश महासभा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदान की। सोहन कुमार उदेनिया ने बालिका के पूरे वर्ष की स्कूल की फीस देने की घोषणा की। मंच संचालन प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव राजेश मांदोरिया ने किया आभार युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ब्रजेश हंजावलिया ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।