सर्वप्रथम आज सुबह 7 बजे बाड़मेर के चोहटन रोड स्थित सार्वजानिक श्मसान पर बने जटिया समाज के प्रथम भामाशाह लूणाराम जी के कुआं पर सन्त श्री 1008 नवलदास जी महाराज व अपना सेवा संस्थान के सयोजक ताराचंद ने के सानिध्य में पोधरोपण किया गया ,वही रविदास सत्संग मण्डल में जटिया समाज सेवा संघ के अध्यक्ष ,उमाशंकर फुलवारी उपाध्यक्ष ,भँवरलाल सुवासियाँ।,महामंत्री किशन लाल बडारिया कोषाध्यक्ष पद डाँ भोमाराम फुलवारी,रविदास सत्संग मण्डल अध्यक्ष श्यामलाल सुवासिया ,ने भी कहा आज देश को एक बार फिर हिन्दू संस्कृति की और जाना होगा जंहा सदियों पहले ऋषि मुनियों ने प्रकृति को बचाने के लिए कई उपाय बताए थे जिसमें पेड़ पौधो की पूजा कर उसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ा गया था ताकि लोग पेड़ पौधो की अंधाधुंध कटाई नहीं करें , वही अपना सेवा संस्थान के सयोजक ताराचंद जाटोल ने कहापर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को जरुरी बताया की बढ़ती हुई जनसख्या बहुत बड़ी चिंता का विषय है इसे रोकने के लिए सबको मिलकर जरुरी कदम उठाने होंगे पौधरोपण कार्यक्रम के बाद मोक्ष सन्तो के सानिध्य में बाड़मेर सार्वजानिक श्मसान पर बने लूणाराम जी के कुआं से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,ज्ञानस्वरूप जी की तस्वीर पर सन्त श्री नवलदास जी महाराज ने दीप प्रजलित कर प्रभात फेरी मोक्ष धाम से शरू होकर जटिया समाज हनुमान मंदिर प्रागण पहुँची ,जिसमे जटिया समाज सेवा संघ के अध्यक्ष ,उमाशंकर फुलवारी उपाध्यक्ष ,भँवरलाल सुवासियाँ।,महामंत्री किशन लाल बडारिया कोषाध्यक्ष पद डाँ भोमाराम फुलवारी,सोनाराम जी खोरवाल, भगवान जी फुलवरिया ,प्रेम जी फुलवारिया ,लेखुजी खोरवाल मोहनलाल जाटोल ,दयालजी गोंसाई ,ताराचंद सुवासिया ,बलदेव फुलवारिया ,अशोक जी मंडोतिया ,ओम प्रकाश गोंसाई, डूंगरजी दोलिया, कुम्भाराम जी सिंगारिया जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष भोमाराम जी गोंसाई ,भजन गायक नरसिंग जी बाकोलिया ,किशनलाल कुर्डिया,मूलाराम गोंसाई ,धारू जी बडेरा, उमेद जी बडेरा, रमेश बडेरा, लालाराम जी फुलवारिया ,हिन्दूराम जी सहित जटिया समाज के सेकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सफल बनाया , सम्मान समारोह – अगली कड़ी में शाम 5 बजे जटिया समाज हनुमान मन्दिर स्थित बॉलीबॉल मैदान में सन्तो के सनिध्य मे सम्मान समारोह सन्त श्री 1008 नवलदास जी महाराज ,कार्यक्रम में मुख्यअथिति बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ताराचंद जाटोल ,अपना सेवा संस्थान के सयोजक ,एंव अध्यक्ष राजस्थान जटिया रेगर विकास सभा जोधपुर, लूणकरण बोथरा ,सभापति नगरपरिषद बाड़मेर ,जयराम जी कुर्डिया ,उपप्रधान धोरीमना ,बंशीलाल जी खोरवाल ,के द्वारा कार्यक्रम सर्व प्रथम ज्ञानस्वरूप जी महाराज की तस्वीर पर दीप प्रजलित कर सस्वती वन्दना की ,वही कार्यक्रम के मुख्यअथिति बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन का बाड़मेर जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर जी फुलवारिया ने साफा व माला पहना कर स्वागत किया ,वही ज्ञानस्वरूप जी महाराज जी विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुवे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की जटिया समाज बाड़मेर में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की है वही जटिया समाज में कहि बड़े सन्त हुवे जिनमे ज्ञानस्वरूप जी महाराज ने जो शिक्षा की अलख जोत जगाई थी आज उसी के परिणाम स्वरूप जटिया समाज के बच्चे हर क्षेत्र में दूसरे समाजो से आगे बढ़ रहे रहे है और समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर समाज का आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम में जटिया समाज की पूर्व की कार्यकारणी का जटिया समाज सेवा संघ की तरफ से स्मृति चिन्ह साफा व माला पहना कर सम्मान किया गया वही कार्यक्रम में पधारे अथितियो को समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट किये गये ,इस सम्मान समारोह में सोनाराम जी खोरवाल ,भगवान जी फुलवरिया ,प्रेम जी फुलवारिया ,लेखुजी खोरवाल मोहनलाल जाटोल ,दयालजी गोंसाई ,ताराचंद सुवासिया ,बलदेव फुलवारिया ,अशोक जी मंडोतिया ,ओम प्रकाश गोंसाई ,डूंगरजी दोलिया , कुम्भाराम जी सिंगारिया जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष भोमाराम जी गोंसाई ,भजन गायक नरसिंग जी बाकोलिया ,किशनलाल कुर्डिया,मूलाराम गोंसाई ,धारू जी बडेरा ,उमेद जी बडेरा ,रमेश बडेरा ,लालाराम जी फुलवारिया ,हिन्दूराम जी सहित जटिया समाज के सेकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सफल बनाया , भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया गया बाड़मेर के चोहटन जटिया समाज हनुमान मन्दिर स्थित बॉलीबॉल मैदान में दिनांक 14 अक्टुम्बर 2016 को रात्री 9 बजे सन्तो के सनिध्य मे श्री श्री 1008 ज्ञानस्वरूप जी महाराज की 121 वि जयन्ती के उपलक्ष में जटिया समाज व सन्त रविदास मण्डल बाड़मेर के सानिध्य में भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया गया भजन संध्या में बाड़मेर के जटिया समाज सेवा संघ के अध्यक्ष ,उमाशंकर फुलवारी उपाध्यक्ष ,भँवरलाल सुवासियाँ।,महामंत्री किशन लाल बडारिया कोषाध्यक्ष डाँ भोमाराम फुलवारी, सन्त रविदास मण्डल के अध्यक्ष भजन गायक श्यामलाल जी सुवासिया ,व नरसिंग जी बाकोलिया ने गणपति वंदना महाराज गजानंद आवोनी से किया। उन्होंने गुरु महिमा प्रीत गुरु री भली रावलिया जोगी के साथ भजन चौसठ जोगणी रे देवलिये रमजाए…, सुता वोतो जागो नींद सु…, तेरस री है रात माताजी आज थाने आणो…, थारे पगे घुघरों री माल भैरूजी लटियाला…, दौवल मां देवल सूं नीचे उतरे…, सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। व्ही रविदास मण्डल के सदस्य दयाल जी गोंसाई , व हजारी जी मोर्या जी ने भजन ठूमक-ठूमक कर चाल भवानी…, मेहंदी माताजी रे मंगवाई मेहंदी रासणी…, मरूधर में ज्योति जगा गया…, सहित भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर किया।